उन्नाव:जिले में गंज मुरादाबाद नगर के मोहल्ला खेत हारा निवासी सद्दाम कुरेशी बिल्डिंग मटेरियल की दुकानों पर दैनिक मजदूरी के रूप में कार्य करता था. लॉकडाउन के चलते कानें बंद होने से वाह बेरोजगार हो गया, जिससे उसके सामने पैसों के लाले पड़ गए.
उन्नाव: लॉकडाउन से परेशान दैनिक मजदूर ने की आत्महत्या - unnao news
उन्नाव में लॉकडाउन के चलते बेरोजगार हुए एक दैनिक मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घर से लापता होने के तीसरे दिन उसका शव नगर से बाहर पेड़ से लटकता हुआ देखा गया.
![उन्नाव: लॉकडाउन से परेशान दैनिक मजदूर ने की आत्महत्या labour committed suicide](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7438995-134-7438995-1591054065861.jpg)
तीन दिन से लापता चल रहा था सद्दाम कुरेशी
बीते शनिवार को घर से नाराज होकर चला गया और फिर वापस नहीं आया. इसके बाद उसने अपने घर से लगभग एक किलोमीटर दूर नीम के पेड़ पर फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. सद्दाम कुरैशी दैनिक मजदूरी और कोटे की राशन के सहारे ही किसी तरह परिवार चला रहा था, लेकिन लॉकडाउन के चलते उत्पन्न हुई आर्थिक तंगी से मजदूर ने अपनी जान दे दी.
Last Updated : Jun 2, 2020, 6:33 AM IST