उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: इलाज के लिए आर्थिक मदद न मिलने पर श्रमिक ने की आत्महत्या - उन्नाव में श्रमिक ने की आत्महत्या

यूपी के उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र में आर्थिक तंगी से परेशान होकर एक श्रमिक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. श्रमिक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

रोते-बिलखते परिजन.

By

Published : Oct 6, 2019, 5:03 PM IST

उन्नाव:जिले में एक श्रमिक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. परिजनों ने बताया कि आर्थिक तंगी से परेशान होकर उसने आत्महत्या की है.

आर्थिक तंगी से परेशान होकर श्रमिक ने की आत्महत्या.

जानें पूरा मामला

  • मामला अचलगंज थाना क्षेत्र के गांव अधारखेड़ा मजरे तारगांव का है.
  • संतोष पाल दही चौकी औधोगिक क्षेत्र ओमेगा इंटरनेशनल फैक्ट्री में ठेकेदार के तहत टोगल मशीन पर श्रमिक था.
  • 21 जून को रात में फैक्ट्री में काम करने के दौरान उसके बाएं पैर की नस कट गई थी.
  • इलाज के लिए उसने अपना खेत गिरवी रखा था, लेकिन फिर भी फायदा नहीं हुआ.
  • इलाज के लिए फैक्ट्री के तरफ से भी कोई मदद नहीं की गई.
  • आर्थिक तंगी से परेशान होकर उसने शनिवार रात पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

इसे भी पढ़ें:- मथुरा: पड़ोसी की धमकी से परेशान वृद्ध ने की आत्महत्या

मृतक की दो बेटी सात वर्षीय सगुन और पांच वर्षीय सपना हैं. श्रमिक की मौत से पत्नी और बच्चियों का रो-रोकर बुरा हाल है.

फैक्ट्री में काम करते समय उनके पैर की नस कट जाने से वह इलाज के लिए दर-दर भटक रहे थे. फैक्ट्री से भी कोई मदद नहीं मिली. उन्होंने इलाज के लिए खेत गिरवी रख दिया. आर्थिक तंगी से परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली.
-पूनम, मृतक की पत्नी

ABOUT THE AUTHOR

...view details