उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव की सीमा पर मजदूरों को रोक रही पुलिस, बिना परमिशन एंट्री देने से किया मना - लॉकडाउन पार्ट 3

उन्नाव सीमा के हाईवे पर बिना परमिशन के लोगों को पुलिस ने सीमा के अंदर घुसने से मना कर दिया. हालांकि सिपाहियों ने कुछ देर बाद उच्चाधिकारियों से बात कर जिन वाहनों के पास थे उन्हें एंट्री दी गई.

laborers are being stopped on border of unnao
laborers are being stopped on border of unnao

By

Published : May 3, 2020, 7:24 PM IST

Updated : May 3, 2020, 7:30 PM IST

उन्नाव: देश में आज रात 12 बजे से लॉकडाउन पार्ट-3 शुरू हो रहा है. इसके बाद भी लोगों का दूसरे जिलों और प्रदेशों से घर पहुंचने का सिलसिला जारी है. ऐसा ही नजारा उन्नाव सीमा के हाईवे पर देखने को मिला. जहां बड़ी संख्या में मजदूरों के होने की सूचना पुलिस ने पेट्रोलिंग की और बिना परमिशन के लोगों को सीमा के अंदर नहीं घुसने से मना कर दिया. हालांकि सिपाहियों ने कुछ देर बाद उच्चाधिकारियों से बात कर जिन वाहनों के पास थे उन्हें एंट्री दी गई.

बिना परमिशन एंट्री नहीं दे रही पुलिस.

अन्य प्रदेशों से आ रहे मजदूरों को सीमा पर रोकने के लिए गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ-कानपुर हाइवे और कानपुर-उन्नाव का बॉर्डर जाजमऊ गंगापुल में पुलिस सुबह से ही अलर्ट रही. जैसे ही पुलिस को बड़ी संख्या में मजदूरों के पहुंचने की सूचना मिली आनन-फानन में एडीएम राकेश सिंह, एएसपी वीके पांडेय, सिटी मजिस्ट्रेट चंदन पटेल मौके पर पहुंच गए. पुलिस प्रशासन ने बिना परमिशन के लोगों को सीमा के अंदर नहीं घुसने दिया.

कुछ देर बाद एडीएम ने डीएम रवींन्द्र कुमार को मामले की जानकारी दी. इसके बाद डीएम ने उच्चाधिकारियों से बात की. जब जाकर जिन वाहनों में पास थे उन्हें एंट्री दी गई. साथ ही जिन वाहनों पर जनपद के प्रवासी मजदूर सवार थे उन्हें क्वारंटाइन सेंटर में भेजा गया.

देर रात से बड़ी संख्या में श्रमिक वाहनों से आ रहे हैं. उन्हें प्रशासन की तरफ से कोई परेशानी न हो इसके लिए आइडेंटिफिकशन किया जा रहा है. वे किस डिस्ट्रिक्ट में जा रहे हैं, इसे जानने के साथ ही वाहन पास दिया जा रहा है. कोई भूखा न रहे, इसे भी सुनिश्चित किया जा रहा है.
-राकेश सिंह, एडीएम

इसे भी पढ़ें-COVID-19: UP में कोरोना के 139 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2626

Last Updated : May 3, 2020, 7:30 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details