उन्नाव: देश में आज रात 12 बजे से लॉकडाउन पार्ट-3 शुरू हो रहा है. इसके बाद भी लोगों का दूसरे जिलों और प्रदेशों से घर पहुंचने का सिलसिला जारी है. ऐसा ही नजारा उन्नाव सीमा के हाईवे पर देखने को मिला. जहां बड़ी संख्या में मजदूरों के होने की सूचना पुलिस ने पेट्रोलिंग की और बिना परमिशन के लोगों को सीमा के अंदर नहीं घुसने से मना कर दिया. हालांकि सिपाहियों ने कुछ देर बाद उच्चाधिकारियों से बात कर जिन वाहनों के पास थे उन्हें एंट्री दी गई.
अन्य प्रदेशों से आ रहे मजदूरों को सीमा पर रोकने के लिए गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ-कानपुर हाइवे और कानपुर-उन्नाव का बॉर्डर जाजमऊ गंगापुल में पुलिस सुबह से ही अलर्ट रही. जैसे ही पुलिस को बड़ी संख्या में मजदूरों के पहुंचने की सूचना मिली आनन-फानन में एडीएम राकेश सिंह, एएसपी वीके पांडेय, सिटी मजिस्ट्रेट चंदन पटेल मौके पर पहुंच गए. पुलिस प्रशासन ने बिना परमिशन के लोगों को सीमा के अंदर नहीं घुसने दिया.