उन्नावः जनता से जुड़े कार्यों के लिए योगी सरकार किस तहर से सक्रिय है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सरकार के मंत्री अपने विभागों से जुड़ी किसी भी कार्य में लापरवाही बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है. श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का विभाग के अधिकारियों को सार्वजनिक फटकार इसका नमूना है. उन्नाव में श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने खुले मंच से विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई.
बता दें कि उन्नाव में श्रम विभाग ने क्लासिक लॉन में एक कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने शिरकत की. इस दौरान मंच से संबोधन के दौरान श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते रहे, लेकिन भाषण के बीच में ही वे अपने ही विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों पर भड़क उठे. मंच से सीधा श्रम विभाग के कर्मियों को टारगेट करते हुए उनपर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि श्रम विभाग में इसी प्रकार 16-17 कल्याणकारी योजनाओं के साथ हम काम कर रहे हैं, लेकिन उन्नाव के जो अधिकारी और कर्मचारी हैं वो इस कसौटी मे खरे नहीं उतरे.
धीमी है उन्नाव की प्रगति