उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

श्रम मंत्री ने उन्नाव में मजदूरों को दी सौगात - श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य उन्नाव पहुंचे

श्रम विभाग के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने उन्नाव में श्रमिकों को प्रमाण पत्र भेंट करते हुए सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में बताया. श्रम मंत्री ने इस दौरान बेटियों को साइकिल भी भेंट की.

श्रम मंत्री ने किसानों को दी सौगात.
श्रम मंत्री ने किसानों को दी सौगात.

By

Published : Dec 30, 2020, 10:14 PM IST

उन्नावःश्रम विभाग के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने बुधवार को जिले में श्रमिकों को सौगात दी. उन्होंने श्रमिकों को प्रमाण पत्र भेंट करते हुए सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में बताया. मंत्री ने बेटियों को साइकिल भी भेंट की. मंच से श्रम मंत्री ने कहा कि सरकार 15 से ज्यादा योजनाओं को श्रमिकों के लिए चला रही है. कोरोना काल में मजदूरों के लिए निशुल्क पंजीकरण और नवीनीकरण की सुविधा दी गई है. कार्यक्रम में बीजेपी जिला अध्यक्ष राजकिशोर रावत पूर्व विधायक अनिल सिंह बैंगलोर विधायक श्रीकांत कटिहार हसनगंज विधायक बृजेश रावत मौजूद रहे.

श्रम मंत्री ने बेटियों को साइकिल वितरित की.
छात्राओं को दी भेंट की साइकिलश्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने उन्नाव में बुधवार को श्रम विभाग के कार्यक्रम में शिरकत की. मुख्य अतिथि मंत्री ने महिला सशक्तिकरण और मजदूरों को लेकर चलाए जा रही योजनाओं के बारे में अवगत कराया. मंत्री ने महिला हितकारी योजनाओं के हित लाभ वितरण कार्यक्रम में श्रमिकों को प्रमाण पत्र दिए. इसके साथ ही हाईस्कूल व इंटर पास छात्राओं को साइकिल देकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी.पंजीकरण और नवीनीकरण निशुल्कमीडिया से बात करते हुए मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा श्रमिकों के हित में लगभग 17 से 18 कल्याणकारी योजनाओं को संचालित कर उनके जीवन को उत्तम बनाया जा रहा है. विकास की मुख्यधारा में खड़ा करना श्रमिकों को स्वाभिमान की जिंदगी का सुअवसर प्रदान करना यह सरकार की नीयत है. मंत्री ने बताया कि अब श्रमिकों का पंजीकरण कराना बहुत ही आसान हो गया है. मजदूरों को ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ रहे हैं. मजदूरों की पंजीयन फीस भी आधी कर दी गई है ऑनलाइन पंजीयन की व्यवस्था भी आगे तेजी से बढ़ाई जा रही है. कोरोनावायरस को देखते हुए पंजीकरण और नवीनीकरण को निशुल्क कर देश में श्रमिकों को सहूलियत प्रदान की गई. मंत्री ने कहा कि जहां 2009 से 2017 में 34 लाख श्रमिक पंजीकृत थे वहीं वह आंकड़ा 72 लाख के पार हो गया है. इस नवीनीकरण में मार्च पूरा होते-होते एक करोड़ का आंकड़ा पार हो जाएगा. उन्होंने कहा वह सरकार ने कोरोना काल में सबके हित में काम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details