उन्नाव :माखी रेप कांड के मुख्य आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर भले ही भाजपा से निष्कासित कर दिए गए हों, लेकिन सत्ता का रौब अब भी कायम है. विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के रसूख का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि भाई मनोज सिंह सेंगर के अंतिम संस्कार में पैरोल पर तिहाड़ जेल से उन्नाव के परियर घाट पहुंचे रेप के आरोपी विधायक ने श्मशान घाट पर ही अपना जनता दरबार सजा दिया. विधायक यह भूल गए कि वो अपने भाई के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में पहुंचे हैं. इस दौरान भाजपा सांसद साक्षी महाराज समेत कई विधायक मौजूद थे. इस दौरान पूरा प्रशासन सिर्फ मूक दर्शक बना रहा और कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जाती रहीं.
भाई के अंतिम संस्कार के लिए मिली पैरोल, रेप आरोपी विधायक ने श्मशान में ही लगा दिया जनता दरबार - unnao today news
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में माखी रेप कांड के आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर के भाई मनोज सेंगर का अंतिम संस्कार किया जा रहा था. पैरोल पर तिहाड़ जेल से अपने भाई के अंतिम संस्कार में पहुंचे भाजपा से निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने वहीं जनता दरबार लगा दिया.
रेप आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर
श्मशान में गूंजे जिंदाबाद के नारे
- उन्नाव के माखी रेप कांड के मुख्य आरोपी और भाजपा से निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई मनोज सेंगर की मौत हो गई.
- विधायक पैरोल पर 24 घंटे के लिए अंतिम संस्कार के लिए तिहाड़ जेल से उन्नाव के परियर घाट पहुंचे.
- कुलदीप सिंह सेंगर घाट पर ही जनता दरबार सजा दिया.
- बताया जा रहा है कि भाजपा सांसद साक्षी महाराज सुबह से ही विधायक की अगवानी में खड़े रहे.
- प्रशासन ने रेप के आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर के बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था कर रखी थी.
- वहीं घाट पर पहुंचते ही विधायक के सबसे छोटे भाई अतुल सेंगर ने मुखाग्नि दी.
- दूसरी तरफ विधायक कुलदीप सेंगर जनता दरबार को संबोधित कर रहे थे और शमशान घाट पर ही जिंदाबाद के नारे लगने लगे.
इसे भी पढ़ें -जानें, कैसे हुआ आतंक के आका 'बगदादी' का खौफनाक अंत