उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

...जानें क्या है उन्नाव पुलिस की 'यलो स्कीम' - उत्तर प्रदेश समाचार

उन्नाव पुलिस अपराधियों पर लगाम कसने के लिए लगातार प्रयासरत रहती है. इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने पुलिसकर्मियों को यलो स्कीम के बारे में जानकारी दी.

etv bharat
पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने पुलिसकर्मियों को यलो स्कीम के बारे बताया.

By

Published : Feb 22, 2020, 1:30 PM IST

उन्नाव: जनपद में पुलिस को स्मार्ट बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस मीटिंग के दौरान पुलिसकर्मियों को एक ऐसी स्कीम को लागू करने के बारे में बताया गया, जिसके लागू होते ही घटनास्थल पर या घटना को अंजाम देकर भाग रहे अपराधियों को पकड़ने में काफी सहयोग मिल सकेगा. आइए जानते हैं कि आखिरकार क्या है यह यलो स्कीम.

उन्नाव पुलिस की 'यलो स्कीम'.
अक्सर देखा जाता है कि किसी घटनास्थल पर दो पक्षों में विवाद के समय काफी लोग एकत्रित हो जाते हैं, जिससे विवाद की स्थिति और बढ़ जाती है और यह एक दंगे का रूप ले लेता है. इससे निपटने के लिए उन्नाव पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने उन्नाव में यलो स्कीम लागू की है.


क्या है 'यलो स्कीम'
इस स्कीम के तहत जिस थाना क्षेत्र में कोई घटना होती है, उस थाना क्षेत्र का थाना इंचार्ज या इंस्पेक्टर अपने सर्किल के क्षेत्राधिकारी से संपर्क कर वहां पर यलो स्कीम लागू कर सकता है. इस स्कीम के लागू होते ही घटनास्थल पर कंट्रोल रूम की मदद से जितनी फोर्स की जरूरत होगी, वह पहुंच जाएगी. इससे घटनास्थल पर कोई अन्य घटना न हो इस पर लगाम लगाई जा सकेगी.


इसे भी पढ़ें:-गुलाम भारत में जिनके हुनर का चलता था सिक्का, अब संकट से घिरे हैं ये हुनरमंद

'यलो स्कीम' में जहां अपराध पर लगाम लगेगी, वहीं किसी भी स्थिति में पुलिस निपटने के लिए तैयार रहेगी. इस स्कीम के लागू होते ही थानाध्यक्ष व क्षेत्राधिकारी घटना को देखते हुए वहां पर यह 'यलो स्कीम' लगाएंगे और कंट्रोल रूम को सूचना देंगे.
-विक्रांतवीर, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details