उन्नाव: सदर कोतवाली क्षेत्र के जुराखनखेड़ा मोहल्ले में महिला दारोगा पर चाकू से हमला किया गया है. बताया जा रहा है कि पैसों के लेनदेन को लेकर पड़ोसी युवक ने महिला दारोगा प्रतिभा बाजपेयी पर हमला किया है. महिला दारोगा को बचाने आई दो महिलाओं पर भी हमलावर ने हमला कर घायल कर दिया है. महिला दारोगा फर्रुखाबाद में तैनात है. वह इलाज कराने अपने ननिहाल उन्नाव आई थी. महिला दारोगा के मामा के लड़के से ही पैसों का लेनदेन था. फिलहाल आरोपी युवक फरार हो गया है.
उन्नाव में महिला दारोगा पर चाकू से हमला - unna mahila daroga chaku hamla
![उन्नाव में महिला दारोगा पर चाकू से हमला etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16275919-thumbnail-3x2-img-sonali-2---copy.jpg)
महिला दारोगा
19:09 September 03
उन्नाव में महिला दारोगा पर एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया.
Last Updated : Sep 3, 2022, 10:31 PM IST