उन्नावः अपर जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में स्थित पॉक्सो कोर्ट के जज प्रहलाद टंडन ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगाई है. उन्होंने उन्नाव के बार एसोसिएशन अध्यक्ष और करीब 150 से 200 वकीलों पर बदसलूकी का आरोप लगाया है.
जब दूसरों को इंसाफ देने वाले जज ने खुद लगाई इंसाफ की गुहार - उन्नाव का समाचार
उन्नाव के अपर जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में स्थित पॉक्सो कोर्ट के जज प्रहलाद टंडन ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है. उन्होंने उन्नाव के बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और करीब 150 से 200 वकीलों पर बदसलूकी का आरोप लगाया है.
![जब दूसरों को इंसाफ देने वाले जज ने खुद लगाई इंसाफ की गुहार जज ने खुद पुलिस से लगाई इंसाफ की गुहार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11160187-561-11160187-1616691859668.jpg)
जज ने खुद पुलिस से लगाई इंसाफ की गुहार
जज ने लगाया बदसलूकी का आरोप
उनका आरोप है कि करीब 150 से 200 की संख्या में वकील नारेबाजी करते हुये उनके चैंबर में घुस आये. इस दौरान उन्होंने मां-बहन की गालियां दी. इसका विरोध करने पर वकीलों ने उनके साथ मारपीट की और मोबाइल भी छिन लिया. किसी तरह से उन्होंने भागकर जान बचाई है. लोगों को इंसाफ देने वाले जज आज खुद पुलिस से इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं.
Last Updated : Mar 25, 2021, 11:08 PM IST