उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दबंग कर रहे थे प्रताड़ित, पत्रकार के पिता ने लगा ली फांसी - अचलगंज पुलिस

उन्नाव जिले में दबंगों की प्रताड़ना से आजिज होकर पत्रकार का पिता फांसी के फंदे पर लटक गया. मृतक की जेब से पुलिस को सुसाइड नोट मिला है, जिसमे दारोगा के दो भाइयों को सीधे तौर पर मौत का जिम्मेदार ठहराया गया है. मामला अचलगंज थाना क्षेत्र का है.

journalist father commits suicide in unnao
पत्रकार के पिता ने लगा ली फांसी.

By

Published : Feb 26, 2021, 10:17 PM IST

उन्नाव: अचलगंज थाना क्षेत्र में पत्रकार के पिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की जेब से पुलिस को सुसाइड नोट मिला है, जिसमें दारोगा के दो भाइयों को सीधे तौर पर मौत का जिम्मेदार ठहराया है. वहीं मृतक की बेटी ने तहरीर में दारोगा व उसके दो भाइयों को पिता की मौत का जिम्मेदार ठहराया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश भी दे रही है.

सुसाइड नोट.
सुसाइड नोट.

दबंगों की दबंगई से परेशान होकर किया सुसाइड
बता दें कि अचलगंज थाना क्षेत्र के बेथर गांव के रहने वाले सुरेश कुमार शुक्ला को गांव के ही दबंग लोग जमीन पर कब्जे को लेकर लगातर परेशान कर रहे थे. वहीं मामला भूमि का कोर्ट में पहुंचा तो फैसला सुरेश कुमार शुक्ला के पक्ष में आ गया. आरोप है कि गांव के ही सगे भाई विनोद कुमार, प्रमोद कुमार व यूपी पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के पद पर जनपद फिरोजाबाद के रामगढ़ थाना में तैनात अनूप कुमार तिवारी लगातार सुरेश कुमार शुक्ला को परेशान कर रहे थे. साथ ही जान से मारने की धमकी व लगातार गांव छोड़कर चले जाने की धमकी दे रहे थे. इससे सुरेश कुमार शुक्ला बीते कई दिनों से काफी परेशान चल रहे थे.

पत्रकार का पिता है मृतक
मृतक के बेटे पत्रकार गौरव शुक्ला ने बताया कि गुरुवार की रात उसकी पिता से काफी देर तक बात हुई थी और वो काफी परेशान थे. मैंने काफी समझाया भी था. मगर ये अंदेशा नहीं था कि ये अनहोनी हो जाएगी. बता दें कि सुरेश कुमार शुक्ला देर रात दबंग दारोगा व उसके भाइयों की धमकी से परेशान होकर घर के कमरे में गमछे से लटककर आत्महत्या कर ली.

मृतक की जेब मे मिला सुसाइड नोट
मृतक के पास मिले सुसाइड नोट में दबंग भाइयों को मौत का जिम्मेदार ठहराया है. हादसे से परिवार में कोहराम मच गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा. वहीं पुलिस मामले की जांच भी शुरू कर दी है. मृतक की बेटी मृदुला की तहरीर पर अचलगंज पुलिस ने विनोद, प्रमोद व दरोगा अनूप कुमार तिवारी के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने ) का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश भी दी जा रही है.

जांच जारी
सीओ बीघापुर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आगे की विधिक कारवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details