उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: बोर्ड परीक्षा की ड्यूटी में शिक्षकों को न भेजने वाले कॉलेजों पर होगी कार्रवाई - secondary education council up

माध्यमिक शिक्षा विभाग के ज्वॉइंट डायरेक्टर सुरेंद्र तिवारी मंगलवार को उन्नाव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा के दौरान जो स्कूल अपने टीचरों को बोर्ड ड्यूटी में नहीं भेज रहे हैं, उनको नोटिस भेजकर कार्रवाई कार्रवाई की जाए.

etv bharat
लापरवाह बरतने वाले कॉलेजों पर होगी कार्रवाई.

By

Published : Feb 26, 2020, 1:57 AM IST

उन्नाव: यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के मद्देनजर मंगलवार को शिक्षा विभाग के ज्वॉइंट डायरेक्टर उन्नाव पहुंचे. इस दौरान डीआईओएस ऑफिस में बने मॉनिटरिंग सेल में उन्होंने कई स्कूलों की ऑनलाइन चेकिंग की, जिसमें उन्होंने सत प्रतिशत नकल पर रोक लगाने की बात कहते हुए मातहतों को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कोई भी कॉलेज यदि शासन की मंशा के अनुरूप परीक्षा नहीं करवायेगा तो उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

लापरवाह बरतने वाले कॉलेजों पर होगी कार्रवाई.
सरकार की मंशा है कि बोर्ड परीक्षा नकल विहीन होनी चाहिए, जिसको लेकर शासन की मंशा अनुरूप कॉलेजों में वॉइस रिकॉर्डर से लेकर सीसीटीवी लगवा दिए गए हैं, जिससे कोई भी कॉलेज शासन की मंशा पर पानी ना फेर पाए. वहीं सभी कॉलेजों के सीसीटीवी को ऑनलाइन करते हुए उन्नाव जिला विद्यालय निरीक्षक के ऑफिस में बने कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली हिंसा पर बोले आप नेता संजय सिंह, कहा- बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने भड़काई हिंसा

बोर्ड परीक्षा में अध्यापकों की कमी के कारण काफी समस्या का सामना उठाना पड़ रहा है, जिसको लेकर संयुक्त शिक्षा निदेशक सुरेंद्र तिवारी ने डीआईओएस को निर्देश दिया है कि वह ऐसे कॉलेजों को चिन्हित करें जो अपने टीचरों को बोर्ड परीक्षा की ड्यूटी में नहीं भेज रहे हैं. उन्हें नोटिस भेजे यदि फिर भी वह शासन की मंशा अनुरूप काम नहीं करते हैं तो उनके कॉलेज की मान्यता प्रत्यय हरण की कार्रवाई की जाए.

मीडिया से बात करते हुए ज्वॉइन डायरेक्टर सुरेंद्र तिवारी ने बताया कि टीचरों की कमी को पूरी करने के लिए हम लोगों ने सभी ऐसे स्कूल कॉलेज जो अपने टीचरों को बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी के लिए नहीं भेज रहे हैं, उनको नोटिस भेजकर आगाह करवाया है. यह फिर भी वह नहीं सुधारते हैं तो उनके स्कूल की मान्यता रद्द करने की आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details