उन्नाव में गंगा कटान को रोकने के लिए इस्तेमाल होगी जियो ट्यूब तकनीक - unnao latest news
उन्नाव जिले में गंगा का कटान रोकने के लिए अब जियो ट्यूब तकनीक का सहारा लिया जाएगा. जियो ट्यूब तकनीक के माध्यम से गंगा के कटान को रोकने में मदद मिलेगी.
गंगा कटान को रोकने के लिए जियो ट्यूब का स्तेमाल
उन्नाव:जिले में गंगा का कटान रोकने के लिए नई तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. जहां जियो ट्यूब के जरिये गंगा के कटान को रोकने के लिए बड़े पैमाने पर कार्य किया जा रहा है. सिंचाई विभाग की ओर से किए जा रहे कार्य में अब तक कई जगहों पर जियो ट्यूब तकनीक का इस्तेमाल किया जा चुका है. जियो ट्यूब डालने से गंगा के कटान को रोकने में सहायता मिलेगी और जियो ट्यूब गंगा कटान को रोकने में बहुत ही उपयोगी हैं. जियो ट्यूब के माध्यम से गंगा कटान को सफलतापूर्वक रोका जा रहा है.