उन्नाव: लखनऊ-कानपुर हाईवे पर ट्रक पलटने से लगा जाम - Lucknow Kanpur highway
उन्नाव जिले के लखनऊ-कानपुर नेशनल हाईवे पर मंगलवार की सुबह भूसा लदा ट्रक पलट जाने से जाम लग गया. घंटों लगे जाम के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. काफी मशक्कत के बाद जाम पर काबू पाया गया.
लखनऊ कानपुर हाईवे पर ट्रक पलटने से लगा जाम
उन्नाव: जिले के लखनऊ-कानपुर नेशनल हाईवे पर मंगलवार की सुबह भूसा लदा ट्रक पलट जाने से भीषण जाम लग गया. इससे लोगों को मुसीबतों सामना करना पड़ा. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक को रास्ते से हटवा कर मलबा साफ कराया, तब कहीं जाकर हालात सामान्य हो सके.
मंगलवार सुबह करीब 8:30 बजे शहर कोतवाली क्षेत्र के दही चौकी-पुरवा मोड़ के पास एक भूसा लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. जिस कारण ट्रक पर लदा भूसा हाईवे पर फैल गया और लखनऊ-कानपुर हाईवे पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. कुछ ही देर में देखते ही देखते हाईवे पर जाम ने विकराल रूप ले लिया और जाम कई किलोमीटर लंबा पहुंच गया.
काफी मशक्कत के बाद जाम से मिली निजात
इस जाम में आम लोगों के साथ एम्बुलेंस भी फंस गई. सीओ सिटी अंजनी कुमार राय के नेतृत्व में पुलिसकर्मी हाईवे पर जाम खुलवाने में जुट गए. तब जाकर कड़ी मशक्कत के बाद करीब 11 बजे हाईवे पर वाहनों की सरपट दौड़ शुरू हो सकी.