उन्नाव :उत्तरप्रदेश के बांगरमऊ क्षेत्र में विलुप्त होने की कगार पर पहुंची कल्याणी नदी जल्द ही सदानीरा होगी. बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बांगरमऊ के ततियापुर में कल्याणी नदी के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने दावा किया कि प्रदेश सरकार 2024 तक हर घर में शुद्ध जल पहुंचाएगी. जलशक्ति मंत्री ने लोगों ने जलसंचयन की अपील की. कार्यक्रम में बांगरमऊ से बीजेपी विधायक श्रीकांत कटियार, डीएम रवींद्र कुमार, एसपी दिनेश त्रिपाठी, एसडीएम अंकित शुक्ला भी मौजूद रहे.
बांगरमऊ क्षेत्र की कल्याणी नदी विलुप्त होने की कगार पर पहुंच गई है. यह नदी हरदोई की तराई झाबर से निकलकर बसधना के पास गंगा में मिलती है. इससे पहले अपने रूट में वह खेतों की सिंचाई में सहायक होती है. मौका कल्याणी के जीर्णोद्धार कार्यक्रम का था, मगर जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह कांग्रेस और विपक्ष को आड़े हाथ लेने में नहीं चूके. उन्होंने कहा कि जो नेहरू परिवार में पैदा होता है या किसी जाति संगठन परिवार में पैदा होता है उसे गरीबी का दर्द नहीं पता होता है. साधारण परिवार में जन्म लेने वाला बेटा मातृभूमि से प्यार करता है, मातृभूमि से प्यार करते हुए देश का प्रधान सेवक बनता है. यह प्रधानसेवक एक गरीब की आवश्यकता को समझता है. जलशक्ति मंत्री ने कहा कि 2024 तक सभी को स्वच्छ जल देना है और टोटी के माध्यम घर-घर जल पहुंचाना है.