उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: जलशक्ति मंत्री ने ड्रेजिंग कार्य का किया निरीक्षण, बोले- बाढ़ से मिलेगा छुटकारा - जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह

उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने उन्नाव में गंगा नदी क्षेत्र में चल रहे ड्रेजिंग कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ड्रेजिंग से शुक्लागंज, उन्नाव और कानपुर में बाढ़ से होने वाले नुकसान को रोका जा सकेगा. मंत्री ने बारिश के पहले कार्य को पूरा करने का आदेश दिया है.

water power minister mahendra singh in unnao
जलशक्ति मंत्री ने उन्नाव में ड्रेजिंग कार्य का निरीक्षण किया.

By

Published : Jun 10, 2020, 7:07 PM IST

उन्नाव: उन्नाव-कानपुर सीमा पर गंगा नदी की धारा के बहाव को वास्तविक स्थान पर मोड़ने के लिए सिंचाई विभाग कानपुर व बैराज यांत्रिक अनुरक्षण विभाग द्वारा ड्रेजिंग व चैनलाइजेशन का कार्य किया जा रहा है. इससे शुक्लागंज और कानपुर सीमा क्षेत्र में गंगा किनारे बसे मोहल्लों के सैकड़ों परिवारों को बाढ़ से राहत मिलेगी. जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने कार्य का निरीक्षण कर अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट ली है. मंत्री ने ड्रेजिंग कार्य को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि शुक्लागंज, उन्नाव और कानपुर में बाढ़ से होने वाले नुकसान को रोका जा सकेगा. मंत्री ने बारिश के पहले कार्य को पूरा करने के आदेश दिए हैं.

जानकारी देते जलशक्ति मंत्री.

गंगा का जलस्तर बढ़ने से टापू में तब्दील हो जाते हैं कई क्षेत्र
गंगाघाट नगर पालिका क्षेत्र के रविदास नगर, शक्ति नगर, गंगा नगर, श्रीनगर, इंद्रानगर, कंचन नहर, गोताखोर कॉलोनी, बालूघाट समेत कई मोहल्ले बारिश में गंगा का जलस्तर बढ़ने पर टापू में तब्दील हो जाते हैं. कई परिवार महीनों सड़कों पर खुले आसमान में समय बिताने को मजबूर होते हैं. फिलहाल बाढ़ के कहर से बचाने के लिए योगी सरकार ने कमर कस ली है.

...तो गंगा की धारा को वास्तविक स्थान पर लाया जा सकेगा
उन्नाव के गंगाघाट नगर पालिका में बने नए गंगा नदी पुल के बाएं छोर पर गंगा की कटान रोकने के लिए सिंचाई विभाग द्वारा करीब 5 किलोमीटर गंगा नदी क्षेत्र में ड्रेजिंग का कार्य चल रहा है. ड्रेजिंग कार्य से गंगा नदी की धारा को वास्तविक स्थान पर लाने के लिए यानी गंगा धारा को बीच में लाने के उद्देश्य से डेजिंग कार्य काराया जा रहा है. वहीं सरकार ड्रेजिंग कार्य में बाहर निकलने वाली बालू की नीलामी कर कमाई करेगी.

निरीक्षण करते जलशक्ति मंत्री.

जलशक्ति मंत्री ने स्टीमर से किया निरीक्षण
बुधवार को कानपुर आए उत्तर प्रदेश सरकार में जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने बुधवार को ड्रेजिंग कार्य का सघन निरीक्षण किया. सिंचाई विभाग के अधिकारियों से बिंदुवार कार्य प्रगति की समीक्षा के साथ ही स्टीमर से गंगा नदी में चल रहे कार्य का निरीक्षण किया. वहीं डीएम उन्नाव रवींन्द्र कुमार को मॉनिटरिंग के निर्देश दिए हैं. लापरवाही उजागर होने पर जिम्मेदारों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी.

उन्नाव: प्रसव के लिए कई अस्पतालों के लगाए चक्कर, गर्भवती महिला की मौत

यूपी के 11 जिलों में किया जा रहा ड्रेजिंग कार्य
जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने बताया कि बाढ़ से बचाने के लिए ड्रेजिंग का कार्य यूपी के 11 जिलों में किया जा रहा है. 7 जिलों में काम पूरा कर लिया गया है. उन्नाव में भी ड्रेजिंग का कार्य बहुत अच्छे तरीके से चल रहा है. 4.6 किलोमीटर का ऐतिहासिक ड्रेजिंग कार्य चल रहा है. उन्होंने बताया कि शुक्लागंज, उन्नाव और कानपुर में बाढ़ से होने वाले नुकसान को रोका जा सकेगा. गंगा मैया की धारा कार्य पूर्ण होने पर वास्तविक स्थान से बहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details