उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जल शक्ति मंत्री डा. महेन्द्र सिंह ने दीपावली मेले का किया शुभारम्भ, जनता को किया गया जागरूक - dr mahendra singh

जनपद की नगर पालिका परिषद उन्नाव में डा. महेन्द्र सिंह, मंत्री जल शक्ति द्वारा उन्नाव के रामलीला मैदान में दीप प्रज्ज्वलन कर दीपावली मेले का शुभारम्भ किया गया. जनपद की तीनों नगर पालिका परिषद में होने वाले तीन दिवसीय दीपावली मेले का शुभारम्भ बहुत ही भव्य एवं गरिमामयी तरीके से किया गया.

जल शक्ति मंत्री डा. महेन्द्र सिंह
जल शक्ति मंत्री डा. महेन्द्र सिंह

By

Published : Oct 29, 2021, 1:47 PM IST

उन्नाव: जनपद की नगर पालिका परिषद उन्नाव में डा. महेन्द्र सिंह, मंत्री जल शक्ति द्वारा उन्नाव के रामलीला मैदान में दीप प्रज्ज्वलन कर दीपावली मेले का शुभारम्भ किया गया. डा. महेन्द्र सिंह ने जनपद की नगर पालिका परिषद उन्नाव में चलने वाले दीपावली मेले के सम्बन्ध में उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुये कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार आमजन की बेहतर सेवाओं के लिये हमेशा तत्पर हैं. सभी को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि सराकर हमेशा गरीब, असहाय महिलाओं एवं बच्चों के प्रति संवेदनशील है. महिलाओं की सुरक्षा एवं उनके अधिकारों के प्रति सरकार बराबर नित नयी योजनाओं को लागू कर आमजन को फलीभूत कर रही है. किसानों का धान उचित मूल्य पर क्रय करने की पूरी व्यवस्था कर ली है. गड्ढा मुक्त सड़कों के निर्माण एवं ग्रामीण क्षेत्र को मुख्य मार्ग से सम्पर्क मार्ग जोड़ने का कार्य किया जा रहा है.

जल शक्ति मंत्री डा. महेन्द्र सिंह

उन्होंने कहा कि दीपावली मेले के आयोजन का उद्देश्य यह है कि ग्रामीण एवं शहरी लोगों को जन कल्याणकारी योजनाओं एवं रोजगार से जोड़ने का माध्यम बने. सरकार का प्रयास है कि ऐसे स्थलों पर सरकार की योजनाओं का वृहद्ध स्तर पर प्रचार-प्रसार कर गरीबी रेखा के अन्तिम व्यक्ति तक शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचे. दीपावली मेले शुभारम्भ के अवसर पर विधायक सदर, पंकज गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जन काल्याणकारी योजनाओं को पारदर्शी तरीके से लागू करके पात्र लोगों को उनका हक दिलाया है. नव जवानों को रोजगार से जोड़ने का कार्य किया है. महिलाओं को आत्म बल प्रदान करते हुये महिला सशक्तिकरण का उदाहरण सबके सामने है. खाद्यान्न योजना में आमजन को निःशुल्क खाद्यान्न वितरण कर प्रदेश सरकार ने एक कीर्तिमान स्थापित किया.


जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के दौरान आम आदमी का रोजगार एवं होने वाली आय बन्द हो जाने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, प्रदेश सरकार ने आम आदमी को खाने, रहने एवं कोरोना वायरस के बचाव के पूरे प्रयास किये. अब कोरोना वायरस लगभग समाप्ती पर है. लोगों के जीवन यापन के लिये छोटे-छोटे रोजगार एवं स्वनिधि योजना के तहत लाभान्वित किये जाने का कार्य किया जा रहा है. जनपद में कोरोना वैक्सीन शत-प्रतिशत लगाये जाने का अभियान चलाया जा रहा है.

जनता को किया गया जागरूक

यह भी पढ़ें- लखनऊ पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने की सदस्यता अभियान की शुरुआत


दीपावली मेले में विकास, श्रम, उद्योग, वन, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, जल निगम, पुलिस आदि विभागों द्वारा विकास प्रदर्शनी के स्टाॅल लगाकर प्रचार-प्रसार कर आमजन को जागरूक किया गया. साथ ही सूचना विभाग द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक दलों, शासन द्वारा संचालित विकास परक योजनाओं की होर्डिंग/बैनर आदि लगाकर एवं एलईडी वैन के माध्यम से वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details