उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: हर्षोल्लास के साथ निकली जगन्नाथ यात्रा, उमड़ी भक्तों की भीड़ - भगवान जगन्नाथ की विधि विधान से पूजा

भगवान जगन्नाथ को भगवान श्रीकृष्ण का अवतार माना गया है. इनकी महिमा का उल्लेख धार्मिक ग्रंथों एवं पुराणों में मिलता है. ऐसी मान्यता है कि भगवान जगन्नाथ (भगवान श्रीकृष्ण) उनके भाई बलराम (बलभद्र) और बहन सुभद्रा रथयात्रा के मुख्य आराध्य होते हैं.

जगन्नाथ यात्रा

By

Published : Jul 5, 2019, 1:58 PM IST

उन्नाव: शुक्लागंज में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा पूरे पारंपरिक रीति-रिवाज वाद्ययंत्र, बैंडबाजा और डीजे पर भजनों की मनमोहक धुन के बीच निकाली गई. शहर की सड़कों से जहां भी अधिष्ठाता जगन्नाथ निकले, वहां पुष्प वर्षा की गई. इस ऐतिहासिक पल के गवाह हजारों लोग बने. श्रद्धालुओं की भीड़ इस अलौकिक दृश्य को अपने मोबाइल और कैमरों में कैद करते हुए नजर आई.

जगन्नाथ यात्रा में उमड़ी भक्तों की भीड़

धूमधाम से निकली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा:

  • जिले में मां गंगा के तट पर स्थित शुक्लागंज में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई.
  • इस दौरान यात्रा में जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय और सदर विधायक पंकज गुप्ता भी शामिल हुए.
  • रथयात्रा से पूर्व भगवान जगन्नाथ की विधि-विधान से पूजा की गई.
  • अधिष्ठाता की पालकी यात्रा राजधानी मार्ग से प्रारंभ हुई.
  • रथ पहुंचकर भगवान जगन्नाथ को 56 भोग अर्पित कर जगन्नाथ जी की आरती की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details