उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Income Tax Raid: उन्नाव के अल सुपर स्लाटर हाउस में इनकम टैक्स की छापेमारी - अल सुपर स्लॉटर हाउस में छापेमारी

उन्नाव जिले के अल सुपर स्लाटर हाउस में आईटी की टीम ने छापेमारी की. सूत्रों की मानें तो कई लोगों के स्लॉटर के दूसरे गेट से भागने की भी सूचना मिली है.

etv bharat
छापा

By

Published : Jan 21, 2023, 2:22 PM IST

Updated : Jan 21, 2023, 4:15 PM IST

उन्नावःजनपद के दही थाना क्षेत्र में स्थित औद्योगिक क्षेत्र में संचालित एक स्लाटर हाउस पर शनिवार को इनकम टैक्स के अधिकारियों ने छापा मारा है. बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स को करोड़ों रुपये के टैक्सी चोरी के इनपुट मिले थे. इसी के चलते सीआरपीएफ के पहरे में इनकम टैक्स के अफसर ने स्लाटर हाउस को कब्जे में लेकर चप्पे-चप्पे की जांच करने में जुटे हुए हैं.

जानकारी के मुताबिक, उन्नाव के दही औद्योगिक क्षेत्र में स्थित अल सुपर स्लाटर हाउस में उस समय हड़कंप मच गया. जब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के 12 से अधिक अधिकारी सीआरपीएफ को लेकर स्लॉटर हाउस में दाखिल हुए. वहीं, टीम के अंदर दाखिल होते ही टीम ने सभी गेटों को बंद करा कर छानबीन शुरू कर दी है. स्लॉटर हाउस के अंदर न ही किसी को जाने दिया जा रहा है और न ही किसी को बाहर आने दिया जा रहा है. सीआरपीएफ की कड़ी निगरानी में इनकम टैक्स विभाग की टीम के द्वारा जांच जारी है. सूत्रों की मानें तो करोड़ों के टैक्सी चोरी की बात सामने आई है. जबकि कुछ लोग पीछे के गेट से भागने में भी सफल हुए हैं.

Last Updated : Jan 21, 2023, 4:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details