उन्नाव: जिले में नहर विभाग के अफसर लूट घसोट में जुट गए हैं. नहरों से खेतों में पानी पहुंचाने के लिए कराए जा रहे निर्माण में जमकर धांधली की जा रही है. निर्माण के दौरान पीला ईंट के प्रयोग के साथ ही डस्ट का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.
नहर विभाग के निर्माण सामग्री में हो रही धांधली. वहीं इस पूरे मामले पर ईटीवी भारत से बात करते हुए अधिशासी अभियंता नहर विभाग ने पीले ईंटों के प्रयोग को गलत ठहराते हुए कार्रवाई की बात कही है.
नहर विभाग के निर्माण में हो रही धांधली
- जिले में शारदा नहर ब्रांच में किसानों के खेतों को पानी पहुंचाने के लिए पाइप लाइन बिछाई जा रही है.
- इसको लेकर नहर विभाग से टेंडर किये गए थे, लेकिन निर्माण के दौरान ठेकेदार और अधिकारी जमकर धांधली करने में जुटे हुए हैं.
- घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर लाखों का घोटाला कर रहे हैं.
- निर्माण के दौरान पीला ईंटो का जहां इस्तेमाल किया जा रहा है, वहीं मौरंग की जगह डस्ट का इस्तेमाल किया जा रहा है.
- ऐसे में सरकार की किसानों को पानी पहुंचाने की योजना पर ग्रहण लग रहा है.
इसे भी पढ़ें-उन्नाव: शौच के लिए गई दलित महिला से दुष्कर्म, मामला दर्ज
वहीं जब इस पूरे मामले पर नहर विभाग के अधिशासी अभियंता संजीव झा से बात की गई तो उन्होंने फौरन निर्माण रुकवाए जाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि पीला ईंट को पूरी तरह प्रतिबंधित किया जाएगा.