उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विकास का मुद्दा लेकर वोट मांग रहे हैं: बीजेपी प्रत्याशी श्रीकांत कटियार - उन्नाव समाचार

उन्नाव जिले की बांगरमऊ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सभी पार्टियां जुटी हुई हैं, जहां 3 नवंबर को मतदान होना है. ऐसे में सभी पार्टी के प्रत्याशी घर-घर जाकर अपने पक्ष में वोट करने के लिए अनुरोध कर रहे हैं. वहीं बीजेपी प्रत्याशी ने ईटीवी भारत से कई मुद्दों को लेकर खास बातचीत की.

साक्षी महाराज के साथ बीजेपी प्रत्याशी श्रीकांत कटियार.
साक्षी महाराज के साथ बीजेपी प्रत्याशी श्रीकांत कटियार.

By

Published : Oct 25, 2020, 5:45 PM IST

उन्नाव: जिले की बांगरमऊ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियां चुनाव की जीत का सेहरा बांधने के लिए दिन-रात एक करने में लगी हैं. वहीं 3 नवंबर को होने वाली वोटिंग को लेकर प्रत्याशी घर-घर जाकर वोटरों को अपने पक्ष में वोट करने के लिए अनुरोध कर रहे हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्रीकांत कटियार ने कहा कि हम विकास के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं.

बीजेपी प्रत्याशी श्रीकांत कटियार से खास बातचीत.


श्रीकांत कटियार ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि जब वे लोगों के बीच में जा रहे हैं तो लोगों का उत्साह गजब का दिख रहा है. उन्होंने बताया कि जिस तरीके का कैंडिडेट लोग चाह रहे थे, अब उनका सपना पूरा हो रहा है. उन्होंने कहा चुनाव श्रीकांत कटियार नहीं बल्कि जनता लड़ रही है और जनता अपने बेटे व अपने भाई को चुनाव लड़ा रही है.

'जनता के लिए किया कार्य'
श्रीकांत कटियार ने बताया कि मैंने कई बार कहा कि यहां सब की जमानत जब्त होने वाली है. जब मैं जनता के बीच में जाता हूं, तो जनता से कहता हूं कि मैं उनके बीच काम करने आया हूं. उन्होंने कहा कि वे जनता के लिए काम करना चाहते हैं. साथ ही कहा कि जब वह जिलाध्यक्ष थे, तब भी उन्होंने जनता के हित में काम किए थे.

विधायक बनने के बाद करेंगे कई काम
श्रीकांत कटियार ने कहा कि यदि जनता उन्हें अपना विधायक चुनती है, तो पहले वह गरीब लोगों को, जो झोपड़ी डालकर रह रहे हैं, उनके लिए आवास बनाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाने का कार्य भी किया जाएगा.

सपा के कैंडिडेट पर निशाना
श्रीकांत कटियार ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुरेश पाल पर तंज कसते हुए कहा कि उनके ऊपर बहुत सारे मुकदमे हैं. ऐसे में जनता के बीच में जो संदेश जा रहा है, वह पूरी तरह से गलत है.


जातिवादी राजनीति करता है विपक्ष
श्रीकांत कटियार ने कहा कि सपा-बसपा जातिवादी राजनीति करती हैं, जिनके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है. भारतीय जनता पार्टी विकास के नाम पर वोट मांगती है. साथ ही उन्होंने कहा कि जब वे जनता के बीच में जा रहे हैं, तो जनता यही कह रही है कि आपको ही वोट करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details