उन्नाव:जिले के औरास थाने पर तैनात चर्चित दारोगा रामशंकर का लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है. शुक्रवार को भी दारोगा रामशंकर ने एक युवक के साथ गाली-गलौज किया. दरअसल रास्ते से गुजर रहे एसआई रामशंकर की गाड़ी से उसकी बाइक छू गई. इतने पर ही अपना आपा खोये दारोगा रामशंकर ने उसका हाथ पकड़ लिया और गलियां देनी शुरु कर दी साथ ही थाने ले जाकर उसकी जमकर पिटाई भी कर दी.
क्या है पूरा मामला
- शुक्रवार को राहगीर एक युवक के साथ बाइक पर बैठी महिला के साथ औरास दवा लेने आया था.
- यहां वह बस स्टॉप चौराहे से निकल रहा था.
- इसी बीच उधर से गुजर रहे एसआई रामशंकर की गाड़ी से उसकी बाइक छू गई.
- इसके बाद आपा खोये दारोगा रामशंकर ने युवक के साथ गाली-गलौज की और थाने ले जाकर उसकी पिटाई की.
- युवक के साथ आई महिला चिल्लाती रही, लेकिन दारोगा को रहम नहीं आई.
- थोड़ी देर बाद युवक की बाइक को थाने पर खड़ी कराकर उसे छोड़ दिया.