उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

तनावपूर्ण माहौल में उन्नाव पहुंचे आईजी, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए दिशा निर्देश

By

Published : Nov 19, 2019, 10:19 PM IST

Updated : Nov 19, 2019, 11:50 PM IST

उत्तर प्रदेश के उन्नाव की गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को जमीन पर कब्जा लेने आए किसानों और प्रशासन में संघर्ष हुआ था. आज चौथे दिन हालात सामान्य हैं. लखनऊ जोन के आईजी एसके भगत ने मौके पर पहुंच कर स्थिति की जानकारी ली.

उन्नाव पहुंचे आईजी.

उन्नाव: जिले के गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में स्थित ट्रांस गंगा सिटी का विवाद गहराता जा रहा है. जहां किसानों की मांगों को लेकर राजनीति भी अपने शबाब पर है. वहीं मंगलवार को ट्रांस गंगा सिटी की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने लखनऊ जोन के आईजी एसके भगत ने वहां की स्थिति की विवेचना की. अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने की हिदायत दी.

उन्नाव पहुंचे आईजी.
  • जिले में शनिवार को ट्रांसगंगा सिटी में किसानों और पुलिस के बीच हुए हंगामे के मंगलवार को माहौल पूरी तरह शांत है.
  • आईजी एसके भगत ट्रांसगंगा सिटी पहुंचे, यहां आईजी ने डीएम देवेंद्र कुमार पांडेय, एसपी एमपी वर्मा से पूरे मामले की जानकारी ली.

इसे भी पढ़ें-प्रदेश में किसानों के प्रति चल रही है तालिबानी हुकूमत: अनुराधा मिश्रा

अब तक 17 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. किसी भी दोषी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा. किसी भी निर्दोष के खिलाफ कार्रवाई न हो. फिलहाल पूर्णतया शांति है. ट्रांसगंगा सिटी और उसके आसपास के गांवों में एहतियात के तौर पर पुलिस-पीएसी गश्त कर रही है.
-एसके भगत, आईजी, लखनऊ जोन

Last Updated : Nov 19, 2019, 11:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details