उन्नाव:लॉकडाउन के चलते ग्रामीण बैंकों से पैसे नहीं निकाल पा रहे थे. लोगों की इन समस्याओं को देखते हुए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक लोगों को घर पर ही बैंक से पैसे निकालने की सहुलियत दे रहा है. बांगरमऊ नगर के जगत नगर में पोस्ट मास्टर सुभाष चंद्र तिवारी जरूरतमंदों जैसे बुजुर्ग और विकलांग लोगों के घर जाकर उनके बैंक खाते से पैसे निकाल कर दे रहे हैं.
डाककर्मी घर-घर जाकर बुजुर्ग और विकलांगों को अकाउंट से निकालकर दे रहे पैसे - lockdown in uttar pradesh
उन्नाव में पोस्टमास्टर घर-घर जाकर बुजुर्ग और विकलांग लोगों की मदद कर रहे हैं. पोस्टमास्टर लोगों के घर जाकर उनके बैंक अकाउंट से पैसे निकालकर उन्हें दे रहे हैं.
ब्रांच पोस्ट मास्टर सुभाष चंद्र तिवारी ने बताया कि वे इंडिया पोस्ट पेमेंट के AEPS (आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम) से किसी व्यक्ति के बैंक अकाउंट के साथ लिंक आधार नंबर के जरिए उनके बैंक अकाउंट से उनका पैसा निकाल कर देते हैं. इस प्रक्रिया में खाताधारक के आधार कार्ड और फिंगर प्रिंट की आवश्यकता पड़ती है.
उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के समाप्त होने तक इस सेवा का लाभ उठाया जा सकता है. यहां तक कि रविवार के दिन भी लोग पैसे निकाल सकते हैं. सुभाष चंद्र तिवारी ने बताया कि इस योजना का लाभ वे अभी तक लगभग 100 परिवारों को पहुंचा चुके हैं और दो लाख से ज्यादा की धनराशि वितरित कर चुके हैं. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के प्रावधान से ग्रामीण बहुत खुश हैं.