उन्नाव:पूरे देश में 73वां स्वंतत्रता दिवस मनाया जा रहा है. वहीं उन्नाव के शुक्लागंज गंगाघाट इलाके में 'एक शाम देश के नाम' कार्यक्रम का आयोजन कर देर रात 51 फीट लंबा झंडा फहराया गया. तिरंगा फहरते ही कार्यक्रम स्थल भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से गूंज उठा. कार्यक्रम में देश के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. स्वंतत्रता दिवस ध्वजारोहण से पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. .
स्वतंत्रता दिवस: उन्नाव वासियों ने आधी रात को फहराया तिरंगा - देर रात फहराया गया तिरंंगा
पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. उन्नाव में भी आजादी के दीवानों ने रात में ही तिरंगा झंडा फहराया. 'एक शाम, देश के नाम' आयोजित कार्यक्रम में 51 फीट ऊंचे तिरंगे झंडे को गंगाघाट में लगाया गया.
आधी रात में लहराया तिरंगा.
'एक शाम देश के नाम' कार्यक्रम का किया गया आयोजन-
- शुक्लागंज गंगाघाट इलाके में देर रात 51 फीट लंबा तिरंगा फहराया गया.
- कार्यक्रम में देशभक्ति के गीतों पर लोग झूमते भी नजर आए. वहीं तिरंगा फहराने के बाद आतिशबाजी भी की गई.
- इस दौरान 'एक शाम देश के नाम कार्यक्रम' का आयोजन भी किया गया.
- इस आयोजन में पुलवामा हमले में शहीद हुए अजीत कुमार आजाद के भाई का सम्मान किया गया.
- कार्यक्रम में देश की सीमाओं पर तैनात रहने वाले वीर जवानों को भी सम्मानित किया गया.
Last Updated : Aug 15, 2019, 4:43 PM IST