उन्नावः जिले में स्थित HMA ग्रुप के स्लॉटर हाउस AOV पर मंगलवार को चौथे दिन इनकम टैक्स विभाग की रेड जारी है. इनकम टैक्स विभाग के कई अधिकारी स्लॉटर हाउस के अकाउंट सेक्शन समेत कर्मचारियों से पूछताछ में जुटे हुए हैं. वहीं, अकाउंट सेक्शन के कंप्यूटर को खंगालने में टीमें लगी हुई हैं. स्लॉटर हाउस के मैनेजर एआर खान की भूमिका संदिग्ध निकल कर सामने आ रही है.
सूत्रों के मुताबिक, उन्नाव स्थित औद्योगिक क्षेत्र में संचालित एचएमए ग्रुप के स्लॉटर हाउस (Slaughter House of HMA Group) में 72 घंटे से ज्यादा समय से इनकम टैक्स की टीमें छापेमारी कर रही हैं. वहीं, आज सुबह से आईटी की टीम स्लॉटर हाउस के अंदर AOV स्लॉटर हाउस के मैनेजर एआर खान(AOV Slaughter House manager AR Khan) से कड़ी पूछताछ कर रही है.