उन्नाव: स्वच्छ भारत मिशन के तहत शनिवार को जनपद के पहले वातानुकूलित सार्वजनिक शौचालय का उद्घाटन किया गया. शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए नगर पालिका उन्नाव जिला अस्पताल के बाहर इसका निर्माण कराया है. शौचालय के निर्माण होने से जिला अस्पताल में रोजाना आने वाले हजारों मरीजों सहित तीमारदारों को काफी राहत मिलेगी.
खोला गया पहला वातानुकूलित सार्वजनिक शौचालय -
- उन्नाव नगर पालिका के प्रयासों से पहला वातानुकूलित सार्वजनिक शौचालय खोला गया.
- उन्नाव सदर से बीजेपी विधायक पंकज गुप्ता ने इस सार्वजनिक शौचालय का उद्घाटन किया.
- नगरपालिका ने सेंट्रल यूपी गैस कंपनी के माध्यम से 30 लाख रुपये खर्च कर इस सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया है.
- 20 सीटों वाले इस सार्वजनिक शौचालय में साफ-सफाई की व्यवस्थाओं को लेकर भी प्रबंध किए गए हैं.
- शौचालय की सफाई व्यवस्था की रिपोर्ट जानने के लिए फीडबैक का एक बटन भी लगाया गया है.
इसे भी पढ़ें - आज जालौन में CM योगी करेंगे मांगरोल पुलिस ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन