उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: प्रोटेक्शन किट नहीं मिलने पर एम्बुलेंस चालकों ने किया विरोध - हड़ताल पर एम्बुलेंस चालक

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में जीवीके इआरएमाई संस्था के एंबुलेंस चालकों ने जरूरत की किट नहीं मिलने पर चक्का जाम करके अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया है. इसी के साथ ही चालकों ने एंबुलेंस को जिला अस्पताल में खड़ी कर दी है. साथ ही कहा है, कि जब तक सुरक्षा किट नहीं उपलब्ध कराई जाएगी तब तक वो काम पर नहीं लौटेंगे.

एम्बुलेंस चालकों ने किया विरोध
एम्बुलेंस चालकों ने प्रोटेक्शन किट न मिलने पर विरोध किया.

By

Published : Mar 31, 2020, 5:11 PM IST

उन्नाव: कोरोना महामारी के बीच स्वास्थ्य विभाग के साथ ही आम जनमानस को एक और झटका लगा है. 108, 102 एम्बुलेंस चालकों ने प्रशासन पर ग्लब्स, मास्क और अन्य जरूरत किट नहीं देने का आरोप लगाया है. एम्बुलेंस का चक्का जाम कर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं, जिससे मरीजों को निःशुल्क अस्पताल तक पहुंचाने की व्यवस्था धड़ाम हो गई है. वहीं जिला प्रशासन एम्बुलेंस चालकों को मनाने में जुटा है.

एम्बुलेंस चालकों ने प्रोटेक्शन किट न मिलने पर विरोध किया.
हड़ताल पर एम्बुलेंस चालककोरोना महामारी से जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात जीवीके इआरएमाई संस्था की 80, 108 और 102 एंबुलेंस चालकों में भी अफरा तफरी का माहौल है. मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे एम्बुलेंस चालक चक्का जामकर हड़ताल पर चले गए.

चालकों का कहना है, कि कोरोना संक्रमण से बचने का कोई प्रबंध नहीं है. एम्बुलेंस पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को प्रोटेक्शन किट, मास्क, ग्लब्स और पीवीपी के बिना काम करना पड़ रहा है, जिससे जान का खतरा बना हुआ है.

नाराज चालकों ने जिला अस्पताल में एंबुलेंस सेवा ठप कर अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया, और एंबुलेंस जिला अस्पताल में खड़ी कर दी है. एंबुलेंस सेवा ठप होने से मरीजों को भारी दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है. कर्मचारियों का कहना है, कि जब तक सुरक्षा किट नहीं उपलब्ध कराई जाएगी तब तक काम पर नहीं लौटेंगे.

इसे भी पढ़ें-सीएम योगी का आगरा दौरा रद , अधिकारियों की जान में आई जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details