उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

उन्नाव में जनता कर्फ्यू का असर, बॉर्डर जिलों से आने वाले लोगों की हो रही थर्मल स्कैनिंग

By

Published : Mar 22, 2020, 2:25 PM IST

उन्नाव नें जनता कर्फ्यू का असर देखने को मिल रहा है. कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए प्रशासन सचेत है. ऐसे में बॉर्डर जिलों से आने वाले लोगों की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है.

thermal scanning
थर्मल स्कैनिंग.

उन्नाव:प्रधानमंत्री की अपील पर उन्नाव जिले में जनता कर्फ्यू का जबरदस्त असर देखने को मिल रहा है. यहां मेन मार्केट से लेकर छोटी मार्केट भी पूर्ण रूप से बंद हैं. जहां हजारों की भीड़ प्रतिदिन आती थी, वहीं आज कोई भी आदमी देखने को नहीं मिल रहा है. किसी भी अनहोनी से बचने के लिए उन्नाव प्रशासन मुस्तैद है. वे लोग जो घरों से बाहर आ रहे हैं उनकी थर्मल स्कैनिंग कराई जा रही है.

बॉर्डर जिलों से आने वाले लोगों की हो रही थर्मल स्कैनिंग.

पुलिस प्रशासन घरों से बाहर निकलने वाले लोगों से पूछताछ करते हुए उनकी थर्मल स्कैनिंग की जा रही है. उन्नाव में लोग सिर्फ आपातकालीन स्थिति में ही बाहर निकल रहे हैं. वहीं शहर की सीमा पर तैनात होकर पुलिस बाहर से आने वाले लोगों की थर्मल स्कैनिंग करके ही शहर में प्रवेश करने दे रही है. वहीं जो लोग थर्मल स्कैनिंग में संदिग्ध पाए जा रहे हैं, उनको जिला अस्पताल भेजा जा रहा है.

बता दें कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से आज सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन करने की अपील की है.

पढ़ें:लखनऊः राजधानी में दिख रहा जनता कर्फ्यू का असर, घरों में दुबके लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details