उन्नाव:प्रधानमंत्री की अपील पर उन्नाव जिले में जनता कर्फ्यू का जबरदस्त असर देखने को मिल रहा है. यहां मेन मार्केट से लेकर छोटी मार्केट भी पूर्ण रूप से बंद हैं. जहां हजारों की भीड़ प्रतिदिन आती थी, वहीं आज कोई भी आदमी देखने को नहीं मिल रहा है. किसी भी अनहोनी से बचने के लिए उन्नाव प्रशासन मुस्तैद है. वे लोग जो घरों से बाहर आ रहे हैं उनकी थर्मल स्कैनिंग कराई जा रही है.
पुलिस प्रशासन घरों से बाहर निकलने वाले लोगों से पूछताछ करते हुए उनकी थर्मल स्कैनिंग की जा रही है. उन्नाव में लोग सिर्फ आपातकालीन स्थिति में ही बाहर निकल रहे हैं. वहीं शहर की सीमा पर तैनात होकर पुलिस बाहर से आने वाले लोगों की थर्मल स्कैनिंग करके ही शहर में प्रवेश करने दे रही है. वहीं जो लोग थर्मल स्कैनिंग में संदिग्ध पाए जा रहे हैं, उनको जिला अस्पताल भेजा जा रहा है.