उन्नाव: जिले के आरटीओ दफ्तर में भारी वाहनों के फर्जी लाइसेंस बनाये जाने की खबर को ETV भारत द्वारा प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद पूरे कार्यालय में हड़कंप मच गया. जिस आरटीओ दफ्तर में दलालों की भीड़ लगी रहती थी, वहां आज सन्नाटा पसरा रहता है. यही नहीं, कल तक ट्रेनिंग स्कूलों के बारे में जानकारी देने की बात कहने वाले एआरटीओ अनिल त्रिपाठी भी ETV भारत की टीम के पहुंचने से पहले ही अपने दफ्तर से नौ दो ग्यारह हो गए. वहीं इस दौरान कई वाहन स्वामी अपना काम कराने के लिए इधर-उधर भटकते नजर आए.
फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद आरटीओ दफ्तर में पसरा रहा सन्नाटा
उन्नाव के आरटीओ दफ्तर में चल रहे फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद आज पूरा दिन दफ्तर में सन्नाटा पसरा रहा. कागजों पर चल रहे मोटर ट्रेनिंग स्कूलों की जानकारी के लिए ETV भारत के संवाददाता आरटीओ दफ्तर पहुंचे. काले कारनामों की पोल खुलता देख एआरटीओ अनिल त्रिपाठी कार्यालय से नौ दो ग्यारह हो गए. हैरानी की बात तो ये है कि कई बार कॉल करने के बावजूद अनिल त्रिपाठी ने फोन रिसीव नहीं किया.