उन्नाव :इंडियन मेडिकल एसोसिएशन लखनऊ ने पुलवामा हमले में शहीद अजीत कुमार आजाद के परिजनों को दो लाख की आर्थिक मदद की है. आईएमए लखनऊ शाखा के अध्यक्ष डॉ. जीपी सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को चिकित्सकों की टीम ने पुलवामा में शहीद अजीत कुमार आजाद के घर पहुंचकर उनकी मदद की.
उन्नाव : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने शहीद अजीत की पत्नी को दिया दो लाख का चेक - इंडियन मेडिकल एसोसिएशन लखनऊ
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन लखनऊ ने पुलवामा हमले में शहीद अजीत कुमार आजाद के परिजनों को दो लाख की आर्थिक मदद की है. चिकित्सकों ने कहा कि जब कभी उन्हें उनकी जरूरत पड़ेगी तो वो लोग हमेशा उनके साथ खड़े मिलेंगे.
आईएमए लखनऊ शाखा के अध्यक्ष डॉ. जीपी सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को चिकित्सकों की टीम पुलवामा हमले में शहीद हुए अजीत कुमार आजाद के घर पहुंचकर उनके परिजनों का ढांढस बंधाया. वहीं चिकित्सकों ने शहीद की पत्नी मीना और पिता प्यारेलाल और बेटियां ईशा और श्रेया का ढांढस बंधाते हुए आश्वासन दिया.
चिकित्सकों ने कहा कि जब कभी उन्हें उनकी जरूरत पड़ेगी तो वो लोग हमेशा उनके साथ खड़े मिलेंगे. आईएमए के चिकित्सकों ने शहीद के घर पहुंचकर पहले शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद शहीद परिवार के परिजनों को दो लाख का चेक आर्थिक मदद के रूप में दिया. अजीत कुमार आजाद के पिता प्यारेलाल ने बताया कि आईएमए के चिकित्सकों ने दो लाख का चेक दिया है. इसके लिए वो उनके बहुत शुक्रगुजार हैं.