उन्नाव: सफीपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित परियर गंगा तट पर सोमवार को अवैध बालू खनन की शिकायत पर उन्नाव के खनन अधिकारी व सदर एसडीएम ने छापेमारी की. इस दौरान गंगा की जलधारा में एनजीटी के नियमों को दरकिनार करते हुए ड्रेजिंग मशीन से बालू का अवैध खनन होता पाया गया. इस दौरान एसडीएम ने 6 ड्रेजिंग मशीनों को पकड़कर कार्रवाई की. साथ ही कई मजदूर और ऑपरेटरों पर भी कार्रवाई की.
उन्नाव जिला अधिकारी को सोमवार को सूचना मिली कि एनजीटी व खनन विभाग के नियमों को दरकिनार करते हुए गंगा की जलधारा में खनन माफियाओं द्वारा बालू का खनन किया जा रहा है. डीएम के निर्देश पर एसडीएम अंकित शुक्ला ने खनन अधिकारी व अन्य अधिकारियों की टीम परियर गंगा तट पर पहुंच गई. एसडीएम ने वहां की हालात को दूरबीन से देखा तो दंग रह गए. उन्होंने देखा की 6 ड्रेजिंग मशीन गंगा की जलधारा से बालू का खनन कर रही हैं. इसके बाद एसडीएम अन्य अधिकारिओं के साथ स्टीमर की मदद से खनन स्थल पर पहुंचे. उन्होंने ड्रेजिंग मशीनों को कब्जे में लेते हुए मजदूरों को भी हिरासत में ले लिया.