उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: गैस कनेक्शन धारकों से की जा रही अवैध वसूली, जांच शुरू - गैस एजेंसी

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में उज्जवला योजना के अंतर्गत पाए गए गैस कनेक्शन के उपभोक्ताओं से गैस एजेंसी अवैध वसूली कर रही हैं. मामला संज्ञान में आने के बाद उपजिलाधिकारी ने जांच की बात कही है.

gas connection holders.
अंशिका एचपी गैस सर्विस कार्यालय.

By

Published : Apr 30, 2020, 10:37 PM IST

उन्नाव: राज्य सरकार और केंद्र सरकार उज्जवला योजना के अंतर्गत पाए गए गैस कनेक्शन के उपभोक्ताओं को गैस लेने के लिए उनके खाते में पैसे ट्रांसफर कर रही है. वहीं एचपी गैस की अंशिका गैस सर्विस के डिस्ट्रीब्यूटर के द्वारा लगातार उपभोक्ताओं से फार्म भरे जाने के नाम पर वसूली की जा रही है.

गरीबों से हो रही वसूली
पूरा मामला हसनगंज ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेमरामऊ स्थित अंशिका गैस सर्विस कार्यालय का है, जहां पर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करवाने और बैंक का नाम सही करवाने के नाम पर पीयूष सिंह से 30 रुपये वसूल लिए. इसके अलावा वहां आने वाले कई लोगों से इसी प्रकार से वसूली की जा रही है. केंद्र से लेकर राज्य सरकारें तक इस प्रकार की वसूली को लेकर सख्त हैं. उपजिलाधिकारी प्रदीप वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी. अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details