उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: 104 बीघे का मिला था पट्टा, 870 घन मीटर में हो रहा था अवैध खनन - illegal mining in unnao

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में अवैध खनन एक बार फिर से सक्रिय है. यहां खनन माफिया बड़े पैमाने पर नदी से खनन कर रहे हैं. डीएम ने अधिकारियों को कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

अवैध खनन
अवैध खनन

By

Published : Jun 20, 2020, 10:44 AM IST

उन्नाव: गंगा नदी में एक बार फिर अवैध खनन शुरू हो गया है. सदर तहसील स्थित परियर में गंगा नदी किनारे पर 104 बीघा जमीन पर बालू खनन का पट्टा ठेकेदार को दिया गया है. यहां ठेकेदार ने वैध खनन की आड़ में अवैध खनन का कारोबार शुरू कर दिया है. जब डीएम ने शिकायत पर जांच कराई, तो अवैध खनन पकड़ा गया. डीएम ने अवैध खनन करने वाले पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

अवैध खनन में लगी जेसीबी

सदर तहसील के परियर में गंगा रेती पर श्याम इंटरप्राइजेज फर्म को 104 बीघे जमीन का पट्टा 5 साल के लिए दिया गया है. इससे ठेकेदार द्वारा बालू उठाई जा रही है. गुरुवार को डीएम को गंगा नदी में अवैध खनन किए जाने की शिकायत मिली. जिस पर डीएम ने एडीएम, एसडीएम और खनन अधिकारी को जांच के आदेश दिए. इसके करीब 3 घंटे बाद लेखपाल की टीम भी मौके पर पहुंच गई. वहीं डीएम की छापेमारी की सूचना मिलते ही ठेकेदार ने कई जेसीबी, पोकलैंड मशीन और लोडिंग के लिए खड़े ट्रकों को खनन स्थल से हटा दिया.

गंगानदी में हो रहा अवैध खनन

अवैध खनन पर होगी सख्त कार्रवाई
मामले को लेकर एसडीएम सदर दिनेश कुमार ने बताया कि जांच में 870 घन मीटर अवैध खनन पाया गया है. जिस स्थान पर पट्टा था, उसके बगल के खेत में खनन किया गया है. इस बारे में डीएम रविंद्र कुमार ने बताया कि जिले के सभी एसडीएम से प्रतिदिन अवैध खनन न होने का प्रमाण पत्र लिया जा रहा है. खनन अधिकारी और एसडीएम की जांच में कुछ मात्रा में अवैध खनन पकड़ा गया है. मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है. जिम्मेदारों से स्पष्टीकरण लिया जा रहा है. आगे से गोपनीय तरीके से छापेमारी कराई जाएगी. किसी भी कीमत पर जिले में अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details