उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव:अवैध खनन का काला कारोबार बना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती

दबंग खनन माफिया प्रशासन को चुनौती देते हुए खुलेआम गंगा में अवैध बालू खनन कर रहे है. साथ ही NGT के आदेशों को दरकिनार करते हुए प्रतिबंधित पोकलेन मशीन से बीच धारा में खनन कर गंगा को छलनी करने का काम भी रहे हैं.

अवैध खनन का काला कारोबार

By

Published : Jun 27, 2019, 8:02 AM IST

उन्नाव:दबंग खनन माफिया प्रशासन को चुनौती देते हुए खुलेआम गंगा में अवैध बालू खनन कर रहे है. साथ ही NGT के आदेशों को दरकिनार करते हुए प्रतिबंधित पोकलेन मशीन से बीच धारा में खनन कर गंगा को छलनी कर रहे है. वहीं इस पूरे मामले पर जिले के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं. दूसरी तरफ यूपी विधानसभा अध्यक्ष ने मामले में कार्रवाई की बात कही है.

अवैध खनन का काला कारोबार

जानें क्या है पूरा मामला

  • इस समय अवैध बालू खनन का काम जोरों पर चल रहा है.
  • गंगा नदी की बीच धारा में इस समय पोकलेन मशीन से गंगा की छाती छलनी हो रही है.
  • वहीं खनन माफिया दिन के उजाले से लेकर रात के अंधेरे में भी बालू का अवैध खनन खुलेआम कर रहे हैं.
  • रोजाना सैकड़ों ट्रक बालू गंगा से निकाली जा रही है.
  • माफिया खनन विभाग से गंगा के किनारे किसानों के खेतों से बालू हटाने के नाम पर परमिशन कराते हैं.
  • लेकिन खेतों से बालू हटाने के नाम पर माफियाओं का अवैध खनन बदस्तूर जारी है.
  • बरसात का समय करीब है, जिसको देखते हुए माफियाअब तक लाखों घन मीटर बालू निकाल चुके हैं.

वहीं इस पूरे मामले पर खनन माफियाओं की दबंगई के आगे जिले के अधिकारियों ने चुप्पी साधकर मौन स्वीकृति दे रखी है, जिले में एक कार्यक्रम के दौरान शिरकत करने पहुंचे यूपी विधानसभा अध्यक्ष खनन के इस काले कारोबार पर उचित कार्रवाई का भरोसा जरूर दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details