उन्नाव:जिले मेंलगातार अवैध खनन का कारोबार चरम पर है. अचलगंज थाना क्षेत्र में अवैध खनन पर्याय बन चुका है. आए दिन बड़ी-बड़ी मशीनों से धरती का सीना चीरकर मिट्टी खनन कर सरकारी राजस्व को क्षति पहुंचाई जा रही है. लेकिन, जिम्मेदार मौन हैं. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. इसको संज्ञान में लेते हुए शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश पर अचलगंज थाने की पुलिस ने अवैध खनन में लिप्त एक पोकलैंड मशीन और कई डंपर मौके से बरामद किए.
बता दें कि अचलगंज थाना क्षेत्र में स्थित छेरिहा गांव के पास एक कंपनी अवैध खनन कर रही थी. ईटीवी भारत ने गुरुवार को अवैध खनन की जानकारी होने पर मौके पर पड़ताल की तो वास्तव में वहां पर अवैध खनन पाया गया. वहीं, जब इस संबंध में खनन अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वहां कोई परमिशन नहीं है, न ही उनके पास ऐसी कोई फाइल आई है. इस पर ईटीवी भारत ने अवैध खनन की कवरेज कर प्रमुखता से अवैध खनन को उजागर किया. पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए अचलगंज पुलिस को मौके पर भेजकर अवैध खनन में लिप्त एक बड़ी पोकलैंड मशीन और डंफर को जब्त किया. वहीं, उन्नाव पुलिस की इस कार्रवाई के बाद खनन माफिया में हलचल मच गई है.