उन्नाव:सीएम योगी के रोक के आदेश के बावजूद उन्नाव में अवैध खनन जारी है. गंगा में पोकलेन से खनन माफिया जमकर खनन कर रहे हैं. मानसून के आने से पहले बालू डंप करने के लिए पट्टे जिले में किए गए थे, उनमें यह माफिया बालू डंप के साथ ही सप्लाई भी कर रहे हैं.
जानकारी देते सदर एसडीएम दिनेश कुमार. - बेखौफ खनन माफिया गंगा की रेती से बालू निकाल रहे हैं.
- प्रतिबंधित मशीनों से जमकर अवैध खनन किया जा रहा है.
- निजी भूमि के पट्टे पर बालू निकालने की आड़ में खनन कार्य किया जा रहा है.
- माफिया गंगा के बहाव में जाकर पोकलेन से दिन-रात खनन कर रहे हैं.
- इस अवैध खनन से सरकार के राजस्व को करोड़ों का चूना लग रहा है.
उन्नाव के बंदी पुरवा बाजार का तुरकिया गांव के कटरी इलाके में निजी जमीन से बालू निकालने का पट्टा किया गया था. प्रशासन ने 30 हजार घन मीटर बालू निकालने की अनुमति दी थी, लेकिन यह खनन माफिया हनुमत की आड़ में अवैध खनन करने में जुट गए. यहीं नहीं रुके पट्टे की जमीन पर खन्ना करिए माफिया गंगा के बीचो बीच जाकर पोकलेन से गंगा की छाती चीर रहे हैं.
- पिछले कई महीनों से माफियाओं द्वारा लगातार दिन-रात अवैध खनन किया जा रहा है.
- आरोप है कि जिम्मेदार अधिकारी इस पर कार्रवाई करने में असमर्थ नजर आ रहे हैं.
- इस मामले में उपजिलाधिकारी ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
सदर एसडीएम दिनेश कुमार ने बताया कि-
मीडिया के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है. इस मामले में टीमें गठित की जाएंगी. जांच की जाएगी. यदि कुछ भी गलत पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी.