उन्नाव:जिले की बांगरमऊ पुलिस ने मिनी ट्रक से जा रही अवैध अंग्रेजी शराब का जखीरा रंगे हाथों पकड़ लिया. लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर पुलिस ने क्रेन की मदद से डीसीएम को रेस्क्यू किया. बांगरमऊ सीओ अंबरीश भदौरिया ने बताया कि अवैध शराब मिनी ट्रक से ले जाई जा रही थी और जब पुलिस ने चेकिंग के दौरान संदेह होने पर मिनी ट्रक का पीछा किया तो मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई.
इसके बाद लखनऊ की तरफ ले जाई जा रही 150 पेटी अवैध शराब पुलिस के हाथ लगी. हालांकि मिनी ट्रक के चालक व परिचालक ट्रक छोड़कर फरार होने में कामयाब रहे. पुलिस ने ट्रक को जप्त कर आगे की कार्रवाई कर रही है.