उन्नाव: देश में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं ने भले ही केंद्र सरकार के माथे पर बल ला दिया हो, लेकिन उन्नाव में परिवहन विभाग के अधिकारी ही लोगों को मौत का लाइसेंस बांटने का काम कर रहे हैं. यहां आरटीओ विभाग न सिर्फ भारी वाहनों के फर्जी लाइसेंस जारी कर रहा है, बल्कि अपने चहेतों को फर्जी मोटर ट्रेनिंग स्कूल चलाने की अनुमति भी दे रहा है. इन्हीं स्कूलों के सर्टिफिकेट के आधार पर आरटीओ अनट्रेंड लोगों को फर्जी तरीके से लाइसेंस निर्गत कर रहा है.
अगर आप ट्रक या बस जैसे किसी भी भारी वाहन का ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं और आप भारी वाहन चलाने में पूरी तरह से ट्रेंड नहीं हैं तो परेशान बिल्कुल मत होइए. आपकी परेशानी का हल उन्नाव आरटीओ कार्यालय के पास है, क्योंकि उन्नाव का आरटीओ विभाग अनट्रेंड ड्राइवरों को भी भारी वाहन चलाने का ड्राइविंग लाइसेंस जारी कर रहा है. इसके लिए आपको सिर्फ 10 से 15 हजार रुपये खर्च करने होंगे और आरटीओ विभाग आपको भारी वाहन चलाने के लिए लाइसेंस जारी कर देगा. इसके बाद आप अनट्रेंड होने के बावजूद भी सड़कों पर बस या ट्रक जैसे भारी वाहन लेकर फर्राटा भर सकते हैं. इतना ही नहीं अगर अनट्रेंड होने की वजह से आपसे कोई सड़क हादसा हो भी जाए तो डरने की जरूरत नहीं, क्योकि उन्नाव के आरटीओ विभाग ने आपको ड्राइविंग लाइसेंस जो दे रखा है. इससे आपकी आसानी से जमानत भी हो जाएगी.