उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव में रेप पीड़िता को जलाया, आईजी ने लिया घटनास्थल का जायजा - ig visits unnao

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में दुष्कर्म पीड़िता को जलाने का मामला सामने आया है. वहीं आईजी एसके भगत ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. इसके बाद उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही.

etv bharat
आईजी एसके भगत.

By

Published : Dec 5, 2019, 3:33 PM IST

उन्नाव:बिहार थाना क्षेत्र में एक दुष्कर्म पीड़िता को पांच लोगों ने मिलकर गांव के बाहर खेत में जला दिया. युवती के जिंदा जलाने की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया और बाद में उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया.

जानकारी देते आईजी एसके भगत.

आईजी एसके भगत ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान आईजी के साथ एसपी, डीएम और एडिश्नल एसपी भी मौके पर मौजूद रहे. घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद आईजी एसके भगत ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़िता अपने वकील से मिलने रायबरेली जा रही थी. इसी बीच इस घटना को अंजाम दिया गया.

इसे भी पढ़ें-उन्नाव में दुष्कर्म पीड़िता को जिंदा जलाया, सभी पांच आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि दोनों पहले से एक दूसरे को जानते थे बाद में शादी के लिए मना करने पर पीड़िता ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा दिया. इसी मामले में आरोपी जेल में था. 30 नवंबर को आरोपी हाईकोर्ट से बेल के बाद बाहर आया और केस की पैरवी के लिए रायबरेली जा रही पीड़िता पर पहले हमला किया गया और बाद में उसे जला दिया गया. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details