उन्नाव: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर रविवार को दिल्ली से लौट रहे मजदूरों का जायजा लेने लखनऊ आईजी जोन एस के भगत पहुंचे. कोरोना वायरस फैलाव के चलते देश में लगाए गए लॉकडाउन की स्थिति में हजारों की संख्या में मजदूर अपने घर को लौट रहे हैं. इस दौरान बांगरमऊ के नजदीक लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर वाहनों को रोककर थर्मल स्कैनिंग की गई और भोजन की व्यवस्था की गई.
उन्नावः घर वापसी कर रहे मजदूरों का निरीक्षण करने पहुंचे आईजी एस. के. भगत
देश में चल रहे लॉकडाउन के दौरान भारी संख्या में मजदूर अपने घरों को लौट रहे हैं. इस दौरान उन्नाव जिले में जब मजदूरों का वाहन पहुंचा तो लखनऊ आईजी जोन भी जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान मजदूरों को भोजन कराया गया और थर्मल स्कैनिंग भी की गई.
आईजी एस. के. भगत
मजदूरों की हुई थर्मल स्कैनिंग
निर्देश केे बाद मौजूद उन्नाव पुलिस कप्तान विक्रांत वीर के निर्देशन में यात्रियों हेतु लंच पैकेट और पानी की व्यवस्था करवाई गई. वहीं सीएससी प्रभारी के नेतृत्व में दूसरे मार्ग से बांगरमऊ की तरफ आने वाले मजदूरों की थर्मल स्कैनिंग शुरू करवाई गई. इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक धवल जयसवाल, उप जिलाधिकारी अक्षत वर्मा, क्षेत्र अधिकारी गौरव त्रिपाठी, कोतवाली प्रभारी श्याम कुमार पाल भी मौजूद रहे.