उन्नाव: लखनऊ रेंज के आईजी एसके भगत ने देर रात उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने दुष्कर्म पीड़िता के एक्सीडेंट के समय सुरक्षा न होने के कारणों की समीक्षा की. आईजी ने उन्नाव एसपी माधव प्रसाद वर्मा को इस हादसे की जांच करने का जिम्मा सौंपा है. साथ ही रायबरेली एसपी को कुलदीप सिंह सेंगर समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
उन्नाव दुष्कर्म केस : IG ने BJP MLA समेत सभी आरोपियों पर कार्रवाई के दिए निर्देश - रायबरेली एसपी
उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता के एक्सीडेंट के मामले में आईजी जोन ने उन्नाव पहुंचकर पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने आरोपी भाजपा विधायक समेत सभी नामजदों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
![उन्नाव दुष्कर्म केस : IG ने BJP MLA समेत सभी आरोपियों पर कार्रवाई के दिए निर्देश](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3985096-thumbnail-3x2-unnao-rape-victim-accident.jpg)
पीड़िता के चाचा को पैरोल देने की कही बात
दुष्कर्म पीड़िता के चाचा महेश सिंह की ओर से विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और नौ अन्य लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई है. इस संबंध में आईजी रेंज लखनऊ एसके भगत ने कहा कि सोमवार दोपहर 2 बजे रायबरेली एसपी ने महेश सिंह की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया है. अभी एफआईआर कॉपी मेरे ऑफिस में नहीं आई है. रायबरेली एसपी को निर्देशित किया गया है कि नामजद लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें. शव आने के संबंध में आईजी ने कहा कि महेश की पैरोल मंजूर होने की प्रक्रिया चल रही है. जैसे ही पैरोल मंजूर हो जाएगी, नियमानुसार शव लाकर अंतिम संस्कार करा दिया जाएगा.