उन्नाव: उन्नाव रेप कांड एक बार फिर चर्चा में आ गया है. रविवार को उन्नाव से रायबरेली रेप पीड़िता अपनी चाची और मौसी व वकील के साथ जेल अपने चाचा महेश सिंह से मिलने कार से जा रही थी. तभी उनकी कार एक दुर्घटना का शिकार हो गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि वकील व पीड़िता बुरी तरह घायल हो गए. इनका इलाज लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है. वहीं इस घटना की जानकारी लेने लखनऊ जोन के आईजी एसके भगत रविवार देर शाम उन्नाव पहुंचे.
- उन्नाव रेप कांड एक बार फिर चर्चा में आया.
- पीड़िता चाची, मौसी और वकील के साथ जेल में बंद अपने चाचा से मिलने कार से जा रही थी.
- रास्ते में कार दुर्घटना का शिकार हो गई.
- पीड़िता की चाची और मौसी की मौके पर मौत हो गई.
- दुर्घटना में वकील और पीड़िता बुरी तरह घायल हो गए.
- दोनों का इलाज लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है.
- घटना के बाद पीड़िता को दी गई सुरक्षा पर उठ रहे हैं कई सवाल.
- रविवार देर शाम घटना की जानकारी लेने लखनऊ जोन के आईजी एसके भगत उन्नाव पहुंचे.