उन्नाव: लखनऊ कानपुर हाईवे पर उन्नाव के दही थाना क्षेत्र में पुरवा मोड़ के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों को किसी वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार एक महिला व पुरुष की मौत हो गई, जबकि तीसरे युवक के गंभीर चोटें आई हैं. घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
उन्नाव के दही थाना क्षेत्र में स्थित पुरवा मोड़ के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार प्रेम कुमार, रामप्रकाश व मंजूषा निवासी कन्हैया पुरवा थाना शिवली जनपद कानपुर देहात को वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंची दही चौकी थाना पुलिस ने तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर डॉक्टरों ने प्रेम कुमार उर्फ पप्पू पुत्र गंगादीन व मंजूषा उर्फ मंजू पत्नी प्रेम कुमार उर्फ पप्पू को मृत घोषित कर दिया.