उन्नाव :जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के लेख पेड़ा चौराहे के पास तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे पति - पत्नी दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया.
उन्नाव: कंटेनर की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी की मौत - husband wife dies unnao
यूपी के उन्नाव जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के लेख पेड़ा चौराहे के पास तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार दंपति को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, महिला को पेट दर्द की शिकायत थी. जिसको लेकर पति-पत्नी घर से दवा लेने के लिए निकले थे. अभी वो डॉक्टर के पास पहुंच पाते उससे पहले ही लखपेड़ा चौराहा के पास तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार दोनों पति-पत्नी को रौंद दिया. घटना के बाद से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है. पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के दो छोटे बच्चे हैं. बड़े की उम्र 8 वर्ष और छोटे बेटे की उम्र 5 वर्ष है. इतनी छोटी सी उम्र में दोनों बच्चों के सिर से माता-पिता का साया उठ गया.