उन्नाव:जिले में एक बार फिर रिश्तों का कत्ल हुआ. यहां पति ने शराब के नशे में अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी. यही नहीं उसने पत्नी के 3 साल के बच्चे को भी जान से मारने की कोशिश की. बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है, फिलहाल वो खतरे से बाहर बताया जा रहा है.
पति ने पत्नी की गला रेतकर की हत्या दोनों ने कोर्ट से दो महीने पहले ही शादी की थी. महिला की ये दूसरी शादी थी, जो उसने कोर्ट में की थी. महिला पहले पति का बच्चा लेकर दूसरे पति के साथ रहती थी. बच्चे को लेकर आए दिन पति पत्नी में विवाद होता था. देर रात पति ने पत्नी की हत्या कर दी और वहां से भाग निकला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस पति की तलाश में दबिश दे रही है.मामला उन्नाव के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला किला बाजार गढा का है. यहां पति बब्लू ने देर रात को पत्नी रिंकी के पहले पति के बेटे यीशु पर तब्बल से वार किया. रिंकी ने बच्चे को बचाने की कोशिश की तो बब्लू ने उसको गले पर वार किया और हत्या के बाद वहां से फरार हो गया. चारपाई पर खून से लथपथ रिंकी का शव देख कर इलाके में हड़कंप मच गया. पड़ोसियों ने इसकी पुलिस को सूचना दी. मौका-ए-वारदात पर पहुंचकर सफीपुर कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस पति बब्लू को तलाश कर रही है. इस मामले में उन्नाव के अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया कि पति ने पत्नी की हत्या की थी. इसको लेकर सफीपुर कोतवाली में मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी पति को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की तीन टीम बनायी हैं. आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.