उन्नाव:जनपद के पुरवा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में देर रात महिला की पति ने गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही फरार आरोपी की तलाश में जुट गई.
पुरवा कोतवाली के मोहल्ला वजीरगंज निवासी संदीप की पत्नी उषा का मायका दिल्ली में है. लगभग एक सप्ताह पहले ही ऊषा ससुराल आई थी. कहा जा रहा है कि पति को शक था कि उसकी पत्नी किसी और युवक से भी बात करती थी. इसी के चलते शुक्रवार पति ने पत्नी को मारने का प्रयास करते हुए उसका गला दबा दिया और मौके से फरार हो गया. पत्नी की चीखने की आवाज सुनकर पड़ोस के लोगों को अनहोनी की आशंका हुई तो घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला की हालत गंभीर देखते हुए उसे सीएचसी पुरवा में भर्ती में कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.