उन्नाव: जिले में तीन तलाक का मामला सामने आया है. जहां सऊदी अरब में बैठे पति ने पत्नी को फोन पर तीन तलाक दे दिया. पत्नी ने बेटी की बीमार पड़ने पर इलाज कराने की बात कही थी, जिसपर पति को गुस्सा आ गया. पीड़िता ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर न्याय की मांग की है. वहीं, पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पति और ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.
सदर कोतवाली क्षेत्र निवासी शहनाज बानो ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि तीन साल पहले उसका निकाह पुरवा क्षेत्र के गांव बड़ाखेड़ा निवासी नसीम से हुआ था. निकाह के कुछ दिन बाद से ही नसीम और ससुराल वाले उसे दहेज कम मिलने को लेकर मारने पीटने करने लगे. नसीम कभी गाड़ी की मांग करता तो कभी मायके से पैसे लाने के लिए कहता था. मांग पूरी न होने पर ससुराल वाले मारने पीटने और जलाने की धमकी देते. इसी के साथ नसीम पत्नी शहनाज को धमकाता कि अगर घर से बाहर निकली तो जान से मार डालूंगा और किसी को लाश भी नहीं मिलेगी. शहनाज ने बताया कि 15 जून को ससुरालवालों ने उसपर पेट्रोल डालकर जलाने की भी कोशिश की थी. इसकी जानकारी शहनाज ने अपने मायके वालों को फोन पर दी. तब उसके पिता हनीब ससुरल पहुंचे और साथ ले आए.