उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेटी का इलाज कराने के लिए कहा तो पति ने फोन पर सऊदी अरब से दिया तीन तलाक - पति ने फोन पर दिया तीन तलाक

उन्नाव में एक महिला को उसके पति ने फोन पर तीन तलाक दे दिया. जिस पर महिला ने पुलिस ने कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.

पति ने फोन पर दिया तीन तलाक
पति ने फोन पर दिया तीन तलाक

By

Published : Jul 25, 2023, 10:56 PM IST

बेटी का इलाज कराने के लिए कहा तो पति ने फोन पर दिया तीन तलाक

उन्नाव: जिले में तीन तलाक का मामला सामने आया है. जहां सऊदी अरब में बैठे पति ने पत्नी को फोन पर तीन तलाक दे दिया. पत्नी ने बेटी की बीमार पड़ने पर इलाज कराने की बात कही थी, जिसपर पति को गुस्सा आ गया. पीड़िता ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर न्याय की मांग की है. वहीं, पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पति और ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.


सदर कोतवाली क्षेत्र निवासी शहनाज बानो ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि तीन साल पहले उसका निकाह पुरवा क्षेत्र के गांव बड़ाखेड़ा निवासी नसीम से हुआ था. निकाह के कुछ दिन बाद से ही नसीम और ससुराल वाले उसे दहेज कम मिलने को लेकर मारने पीटने करने लगे. नसीम कभी गाड़ी की मांग करता तो कभी मायके से पैसे लाने के लिए कहता था. मांग पूरी न होने पर ससुराल वाले मारने पीटने और जलाने की धमकी देते. इसी के साथ नसीम पत्नी शहनाज को धमकाता कि अगर घर से बाहर निकली तो जान से मार डालूंगा और किसी को लाश भी नहीं मिलेगी. शहनाज ने बताया कि 15 जून को ससुरालवालों ने उसपर पेट्रोल डालकर जलाने की भी कोशिश की थी. इसकी जानकारी शहनाज ने अपने मायके वालों को फोन पर दी. तब उसके पिता हनीब ससुरल पहुंचे और साथ ले आए.

पीड़िता ने बताया कि घर आने पर पता चला की वह गर्भवती है. उसकी बेटी ने मायके में ही जन्म लिया था, जिसका पूरा खर्चा पिता ने ही उठाया. जन्म लेने के बाद बेटी की तबीयत आए दिन खराब होने लगी. इसी बीच बेटी डेढ़ साल की हो गई, लेकिन वो न चल और बैठ नहीं पर रही थी. जिस पर शहनाज ने नसीम से बेटी की बीमारी ज्यादा बढ़ने पर इलाज करने के लिए कहा तो नसीम को गुस्सा आ गया और उसने फोन पर ही तीन तलाक दे दिया. नसीम के ऐसे तलाक देने पर शहनाज और उसके परिजन चौक गए. जिसपर शहनाज ने अपनी मां मुमताज के साथ जाकर उन्नाव पुलिस को शिकायती पत्र दिया. शहनाज की तहरीर पर पुलिस ने उसके पति, सास, ससुर, जेठ और जेठानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: तीन तलाक पीड़िता निदा खान ने यूसीसी का किया समर्थन, प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र

यह भी पढ़ें: Raebareli news : संतान न होने पर शादी के 11 साल बाद पति ने फोन पर पत्नी को दिया तीन तलाक

ABOUT THE AUTHOR

...view details