उन्नाव: जिले में बारिश के दौरान खेत में बैठकर उड़द की फली तोड़ रहे दंपति पर आकाशीय बिजली गिर गई. वहीं पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी झुलस गई. सूचना पर तहसीलदार राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सहायता राशि दिलाए जाने का आश्वासन दिया.
माखी थाना क्षेत्र के कोरारी कला गांव निवासी प्रकाश और उसकी पत्नी लक्ष्मी के उपर आकाशीय बिजली गिर गई. दोनों पति-पत्नि साथ में खेत में खड़ी मक्का की फसल के बीच मचान पर बैठकर उड़द की फसल तोड़ रहे थे. तभी तेज बारिश होने लगी तो दोनों त्रिपाल से मचान को ढकने लगे. वहीं तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली उन दोनों पर गिर गई. इससे प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लक्ष्मी झुलस गई. मौके पर पहुंचे ग्रामीण लक्ष्मी को जिला अस्पताल लेकर गए और पुलिस को सूचना दी.
इसे भी पढ़ें- सावधान: बिजली का बिल नहीं चुकाया तो नहीं मिलेगा इन योजनाओं का लाभ
वहीं मौके पर पहुंचे हसनगंज उपजिलाधिकारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को दैवीय आपदा के तहत चार लाख और किसान दुर्घटना बीमा के तहत पांच लाख और राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत 30,000 रुपये सहायता राशि दिलाए जाने का आश्वासन दिया.