उन्नाव : पति का शव देख पत्नी ने भी लगाई फांसी - up news
सफीपुर कोतवाली के निहालपुर गांव में घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में पति-पत्नी का शव फंदे से लटकता मिला. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई.
मृतक दंपति के दो बच्चे भी हैं
उन्नाव : शुक्रवार देर रात नशे की हालत में घर आए कुलदीप ने पत्नी पूनम से झगड़े के बाद फांसी लगा ली. सुबह पत्नी अपने पति का शव देख शोर मचाने लगी. इसके बाद उसने भी कमरे में जाकर फांसी लगा ली. घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस जांच में जुटी गई है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं सफीपुर सीओ शिव गौरव त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है.
- पत्नी से झगड़े के बाद पति ने लगाई फांसी
- पति का शव देख पत्नी ने भी फांसी लगाकर आत्माहत्या कर ली
- शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस जांच में जुट गई है