उन्नाव: मोहान रजबहा के ऊंचगांव माइनर में ढकवा जगदीशपुर के पास गुरूवार रात को खांधी कट गई. इससे सैकड़ों बीघा खेत में पानी घुस गया. इस कारण गेहूं व सरसों की फसल जलमग्न हो गई. मामले की सूचना किसानों ने एसडीएम को दी और नहर विभाग की लापरवाही से खांधी कटने का आरोप लगाया. उनका कहना था कि ठेकेदार से सांठगांठ कर विभाग द्वारा माइनर की सफाई कराई गई थी. साथ ही आरोप लगाया कि लापरवाह रवैया बरतने वाले ठेकेदार की शिकायत विभाग और क्षेत्रीय विधायक से की गई थी, बावजूद इसके कोई सुनवाई नहीं की गई.
किसानों ने प्रशासन पर लगाया आरोप
- शुक्रवार को उन्नाव जिले के हसनगंज तहसील के किसान फिर दुखी हो गए.
- किसानों के दुखी होने का कारण उसकी मेहनत की कमाई से बोई हुई फसल में पानी भर जाना है.
- कुछ दिन पहले बोई गई फसल में पानी भर जाने के कारण फसल पूरी जलमग्न हो गई.
- इससे किसानों ने रजबहा की सफाई को लेकर प्रशासन पर कई सवाल उठाए.